हरक से बोले हरदा- आपदा के समय सांप और नेवला भी आ जाते हैं साथ, फिर आप तो मेरे भाई हैं
देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच तकरार किसी से छुपी नहीं है. हरीश रावत जब भी बीजेपी पर कटाक्ष करते हैं, उसमें हरक सिंह का नाम लेना नहीं भूलते. लेकिन, इन सबके बीच एक नया नजारा सामने देखने को मिला है. दरअसल, हरीश रावत रामनगर के चुकुम गांव में आपदा प्रभावितों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान हरीश रावत ने पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल को मंत्री हरक सिंह रावत को फोन लगाने को कहा. हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि 'आपदा के समय सांप और नेवला एक साथ आ जाते है, आप तो मेरे भाई है'. बातचीत के दौरान हरीश रावत ने दोनों चुकुम और सुंदरखाल गांवों के पुनर्वास की फाइल को धक्का लगाकर आगे बढ़ाने की बात कही. इस दौरान यशपाल आर्य ने भी हरक सिंह रावत से बात की है.
Last Updated : Oct 24, 2021, 2:36 PM IST