अब तो जागो सरकार! अपनों के इंतजार में पथरा गईं आंखें
प्रदेश में हर सरकार पलायन का रोना रोती रही है. पलायन की ये कहानी इसलिए शुरू हुई, क्योंकि युवाओं को रोजगार ही नहीं मिल रहा है. इसलिए लोग लगातार पहाड़ों को छोड़ रहे हैं, लेकिन जो लोग पहाड़ों पर रहे हैं वो आज भी इस आस में हैं कि शायद कभी न कभी तो बहार आएगी. पलायन की इस पीड़ा को जानने के लिए ईटीवी भारत ने देहरादून से महज 30 किलोमीटर दूर बसे कोक्लियाल गांव का रुख किया. यहां कि हकीकत देखकर आप ये ही कहेंगे कि अगर राजधानी के पास के गांवों का ये हाल है तो सुदूर बसे गांवों की क्या स्थिति होगी? ईटीवी भारत की इस मुहिम में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल आगे आये. जुबिन ने ईटीवी भारत के साथ मिलकर ये फैसला किया कि वो किसी ऐसे गांव जाएंगे जहां लोग पलायन कर रहे हों. वहां जाकर लोगों से समझेंगे कि आखिर पलायन की वजह क्या है?
Last Updated : Jun 26, 2019, 10:49 PM IST