सावन के पहले सोमवार में ऐसे करें महादेव का जलाभिषेक - सावन का पहला सोमवार
भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है. हिंदू धर्म में इस महीने को काफी पवित्र माना जाता है. इसी कड़ी में इस बार सावन महीने का पहला सोमवार 22 जुलाई यानि कल है. ऐसे में पवित्र सावन महीने में महादेव शिव की आराधना कैसे की जाए, इसके बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए धर्माचार्यों ने विशेष विधि बताए हैं.