पुलिस ने चारधाम जाने से रोका तो सड़क पर बैठक श्रद्धालु करने लगे कीर्तन - Uttarkashi News
चारधाम यात्रा खुलने के बाद चारों धामों में श्रद्धालुओं की समिति संख्या और देवास्थानम बोर्ड के ई-पास ने यात्रियों की समस्याएं बढ़ा दी हैं. यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों को पुलिस और प्रशासन की ओर से धाम में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की लिमिट होने के बाद डामटा में 150 यात्रियों को दिन में ही रोक दिया गया. रोकने से गुस्साए यात्री देर शाम डामटा में चेकिंग चौकी के सामने हाईवे पर ही बैठकर भजन कीर्तन करते रहे. हालांकि इसके बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं का बड़कोट तक आने की इजाजत दे दी है. वहीं, पुलिस ने मुताबिक रविवार देर शाम तक करीब 600 से ज्यादा यात्री जानकीचट्टी से बड़कोट तक दर्शन के लिए वेटिंग में हैं.