Ipl 2021: इमोशनल वीडियो, रोती हुई छोटी फैन को धोनी ने दिया गिफ्ट - धौनी का वीडियो वायरल
मैच के दौरान यह बच्ची पूरे जोश के साथ CSK का सपोर्ट करती दिखी. जब CSK टीम मुश्किल में फंसी थी, तो इस बच्ची के चेहरे पर टेंशन भी साफ झलका. जैसे ही धोनी ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई, यह बच्ची खुद को रोने से रोक नहीं पाई. मैच के बाद धोनी ने इस बच्ची को एक खास गिफ्ट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धोनी ने मैच बॉल पर अपना सिग्नेचर करके उस फैन को दे दिया. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 11, 2021, 5:57 PM IST