उत्तराखंड

uttarakhand

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

नाली के अंदर बैठा था 14 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों के उड़े होश, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Aug 19, 2023, 2:47 PM IST

forest department rescued python उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में गंगा से लगे गांवों में अक्सर जंगली जानवरों का भय रहता है. ऐसा ही एक मामला लक्सर गांव में अंबेडकर मूर्ति के पास दिखने को मिला. यहां ग्रामीणों की नजर नाली में पसरे करीब 14 फीट लंबे अजगर पर पड़ी. गांव के अंदर नाली में अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी.  

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया. वन विभाग के मुताबिक अजगर करीब 14 फीट लंबा है. कई घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा. रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि अजगर को पड़कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों लक्सर क्षेत्र में बाढ़ आई थी, तभी से आसपास के इलाकों में मगरमच्छ और अजगर देखने को मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details