उत्तरकाशी:दो दिन की भारी बरसात रुकने के बाद मंगलवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा सुचारू होते ही यात्रियों ने जानकी चट्टी से यात्रा शुरू की. इस दौरान कुछ यात्रियों ने यमुनोत्री धाम ट्रैक पर ले जाने वाले पालकी और घोड़ा संचालकों पर अधिक रुपये वसूलने का आरोप लगाया. इस दौरान यात्रियों ने हंगामा भी काटा.
उत्तरकाशी में 2 दिन की बारिश थमी तो यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के लिए यात्रा शुरू की. यात्री जानकी चट्टी पर पहुंचे तो पालकी और घोड़ा संचालकों ने अचानक यमुनोत्री ले जाने के लिए दाम दोगुना कर दिए. इस पर यात्री और घोड़ा संचालकों के बीच काफी देर तर तू-तू,मैं-मैं होती रही. हंगामा ज्यादा हुआ तो पुलिस को बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ.