उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे बंद, वाहनों की लगी लंबी कतार - Yamunotri highway blocked due to debris

यमुनोत्री हाईवे मलबा आने के कारण खरादी के पास बाधित हो गया है.

yamunotri-highway-obstructed-due-to-debris-coming-near-kharadi
बाधित हुआ यमुनोत्री हाईवे

By

Published : Jun 14, 2021, 8:43 PM IST

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर खरादी के समीप बिना बरसात के ही पहाड़ी टूटने का सिलसिला जारी है. जिसके कारण सोमवार शाम से ही यमुनोत्री हाईवे खरादी के पास बंद है. हाईवे बंद होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण एक होटल पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. हाईवे बाधित होने की सूचना मिलने पर एनएच के अधिकारी मशीनरी सहित मौके पर पहुंच गये हैं. साथ ही एसडीएम ने पुलिस जवान को मौके पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं.

बाधित हुआ यमुनोत्री हाईवे

एसडीएम चत्तर सिंह चौहान ने बताया कि मौके पर मशीनरी मौजूद है, लेकिन लगातार बोल्डर गिरने के कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें हो रही है. साथ ही बड़कोट थाना पुलिस को मौके पर जवान तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.

वाहनों की लंबी कतार.

पढ़ें-उत्तराखंड में हफ्तेभर पहले पहुंचा मानसून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश, YELLOW ALERT जारी

खरादी निवासी मोहन सिंह पंवार का कहना है कि एनएच विभाग ने एक वर्ष पूर्व खरादी में हाईवे चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया था. जिसमें उनका होटल क्षतिग्रस्त हुआ था, लेकिन उसके बाद ट्रीटमेंट तक नहीं किया गया. जिस कारण चट्टानें लगातार टूटने के बाद भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किया गया. एसडीएम का कहना है कि होटल की सुरक्षा और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा और ट्रीटमेंट के लिए एनएच विभाग की और से आकलन शासन को भेजा है. स्वीकृत होते ही सुरक्षा कार्य शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details