उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर खरादी के समीप बिना बरसात के ही पहाड़ी टूटने का सिलसिला जारी है. जिसके कारण सोमवार शाम से ही यमुनोत्री हाईवे खरादी के पास बंद है. हाईवे बंद होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण एक होटल पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. हाईवे बाधित होने की सूचना मिलने पर एनएच के अधिकारी मशीनरी सहित मौके पर पहुंच गये हैं. साथ ही एसडीएम ने पुलिस जवान को मौके पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
एसडीएम चत्तर सिंह चौहान ने बताया कि मौके पर मशीनरी मौजूद है, लेकिन लगातार बोल्डर गिरने के कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें हो रही है. साथ ही बड़कोट थाना पुलिस को मौके पर जवान तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.