उत्तरकाशीःपहाड़ों में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे का बंद व खुलने का सिलसिला जारी है. बीती शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण भटवाड़ी में पापड़गाड़ उफान पर आ गया. जिससे मलबा गंगोत्री हाईवे के पुल पर आ गया तो वहीं, चड़ेती के पास गंगोत्री हाईवे धंस गया है. दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे को दोपहर में डाबरकोट में खोला गया तो फिर से किसाला के पास मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है.
शुक्रवार देर रात तेज बारिश के कारण भटवाड़ी के पास पापड़गाड़ उफान पर आने के बाद गंगोत्री हाईवे के पुल पर मलबा आ गया. बीआरओ ने मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करवाया. साथ ही चड़ेती के पास गंगोत्री हाईवे धंसने के कारण खतरा बना हुआ है. बीजेपी के पूर्व जिला आयोजक जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि अगर पापड़गाड़ का जल्द ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है तो गंगोत्री हाईवे के साथ क्यारक गांव के लिए यह बहुत बड़ा खतरा बन सकता है.