उत्तरकाशी:छितकुल की ट्रैकिंग पर गए बंगाल के एक ट्रेकर की खिमलोगा ग्लेशियर (5600 मीटर) में गिरने से मौत हो गई है, जबकि दो ट्रेकर गंभीर रूप से घायल है. दोनों घायल टेकर खिमलोगा के निकट ही तीन पोर्टरों के साथ कैंप में ठहरे हुए हैं, जबकि तीन पोर्टर हिमाचल प्रदेश के छितकुल स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कैंप में शनिवार देर रात को पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस को दी. रविवार सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस की रेस्क्यू टीम खिमलोगा के लिए रवाना हुई.
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के तीन ट्रेकर और 6 पोर्टरों कुल 9 लोगों का दल एक सितंबर को उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के लिवाड़ी गांव से खिमलोगा छितकुल टैक पर निकला था. इस दल के एक सदस्य ट्रेकर सुजोय दुबे (42) की खमिलोगा ग्लेशियर में गिरने के कारण मौत हो गई है, जबकि दूसरा ट्रेकर सुब्रतो विश्वास (49) और नरोत्तम ज्ञान (50) घायल भी हो गए हैं. सुब्रतो विश्वास की स्थिति चलने लायक नहीं थी, इसीलिए खमिलोगा में पोर्टर ने कैंप लगाया और तीन पोर्टर उसके साथ वहीं पर रुक गए है.