उत्तरकाशी: कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों ने बाहर से आए लोगों का विरोध किया है. चार दिन पहले एक ट्रक से तीन लोग झाला कोल्ड स्टोर में पेटियां लेकर पहुंचे. जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. वहीं, ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि स्थानीय वाहनों को ही कोल्ड स्टोर जाने की अनुमति मिले.
झाला प्रधान सुरजा देवी ने बताया कि चार दिन पहले रात में एक ट्रक में तीन लोग झाला कोल्ड स्टोर में पेटियां लेकर पहुंचे. जिन्हें उद्यान विभाग की ओर से अनुमति दी गई थी. ग्रामीणों ने हरियाणा से आए लोगों के गांव में प्रवेश करने पर कड़ी आपत्ति जताई. वहीं, ग्रामीणों ने अगले दिन तीनों लोगों को कोल्ड स्टोर से जाने को कहा.