उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी : कोल्ड स्टोर पहुंचे तीन लोगों का ग्रामीणों ने किया विरोध - कोविड19

उत्तकाशी में तीन लोगों के कोल्ड स्टोर पहुंचने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. प्रशासन से मांग की है कि सिर्फ स्थानीय वाहनों को झाला कोल्ड स्टोर जाने की अनुमति दी जाए.

Uttarkashi
ग्रामीणों ने विरोध किया

By

Published : Apr 30, 2020, 10:11 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:29 PM IST

उत्तरकाशी: कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों ने बाहर से आए लोगों का विरोध किया है. चार दिन पहले एक ट्रक से तीन लोग झाला कोल्ड स्टोर में पेटियां लेकर पहुंचे. जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है. वहीं, ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि स्थानीय वाहनों को ही कोल्ड स्टोर जाने की अनुमति मिले.

झाला प्रधान सुरजा देवी ने बताया कि चार दिन पहले रात में एक ट्रक में तीन लोग झाला कोल्ड स्टोर में पेटियां लेकर पहुंचे. जिन्हें उद्यान विभाग की ओर से अनुमति दी गई थी. ग्रामीणों ने हरियाणा से आए लोगों के गांव में प्रवेश करने पर कड़ी आपत्ति जताई. वहीं, ग्रामीणों ने अगले दिन तीनों लोगों को कोल्ड स्टोर से जाने को कहा.

पढ़ें:कपकोट में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित, नदी-नाले उफान पर

प्रधान ने बताया कि क्षेत्र के सभी आठ गांव के प्रधानों और जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम के जरिए से डीएम को ज्ञापन भेजा है. इस मामले में मांग की है कि कोल्ड स्टोर के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को कोरोना संक्रमण निपटने तक अनुमति न दी जाए. कोल्ड स्टोर में स्थानीय वाहनों को ही आने की अनुमति दी जाए.

Last Updated : May 25, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details