उत्तरकाशी: बीती 18 अगस्त की सुबह आई भीषण जलप्रलय ने ऐसी तबाही मचाई कि आराकोट बंगाण क्षेत्र के कई गांव में हाहाकार मच गया. जिला प्रशासन अभी भी खोज बचाव का कार्य कर रहा है. लेकिन, इस जलप्रलय की कुछ ऐसी कहानियां हैं जो अभी भी अछूती हैं. ऐसी ही कहानी त्यूणी और आराकोट के बीच बसे हिमाचल प्रदेश के कास्टा गांव निवासी चंद्रलाल की है, जिन्होंने इस जलप्रलय में अपना सब कुछ खो दिया और सीमांत होने का खामियाजा भुगत रहे हैं.
शिमला जिले का सीमांत गांव कास्टा, आराकोट से 5 किमी पहले बसा हुआ है, जहां पर अन्य जगहों की तरह नाले-गदेरों में आए उफान ने भारी तबाही मचाई. इस तबाही में कास्टा गांव के चंद्रसास की सारी जमीन बह गई. साथ ही गौशाला के साथ स्टोर में रखा पूरा सामान बह गया. चंद्रलाल ने बताया कि जमीन के नाम पर अब उनके पास एक भी टुकड़ा नहीं बचा है और उनके सामने आजीविका का कोई दूसरा साधन भी नहीं बचा हुआ है.