उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देंगे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण

अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र(Assi Ganga Valley Region) के लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा(villagers opened front against administration) खोल दिया है. यहां के लोग बदहाल सड़कों को लेकर आक्रोशित है. अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र के लोगों ने 6 जनवरी से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना(Dharna in Collectorate premises from 6th January) देने का फैसला किया है.

Etv Bharat
कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देंगे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण

By

Published : Dec 30, 2022, 8:10 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के भटवाड़ी प्रखंड के अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्र के लोगों ने एक बैठक की. बैठक में 6 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में कार्मिक धरना अनशन शुरू करने की शासन प्रशासन को चेतावनी दी गई है.

बताते चलें लंबे समय से अस्सी गंगा घाटी में सड़कों की स्थिति काफी खराब है. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने कई बार बदहाल सड़कों को ठीक करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया. लिखित और मौखिक रूप में शासन प्रशासन को अवगत भी करवाया गया, फिर भी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति ठीक नहीं हो पाई है. इसी को लेकर गुस्साए अस्सी गंगा घाटी के दर्जनों ग्रामीणों ने 6 जनवरी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
पढे़ं-Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह रावत ने बताया अस्सी गंगा घाटी के मुख्य मोटर मार्ग गंगोरी से अगोड़ा तक सड़क निर्माण कार्य में विभाग द्वारा लापरवाही की जा रही है. शासन-प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा यहां क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इतना ही नहीं क्षेत्र में बदहाल सड़क गंगोरी-अगोड़ा, डोडी ताल, गंगोरी- नाल्ड, गंगोरी- उत्तरों संगम चट्टी-सेकु मोटर मार्ग सभी सड़कों की स्थिति काफी खराब है, इसलिए क्षेत्र के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में कार्मिक अनशन करने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details