उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी पुलिस ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयार किया ट्रैफिक प्लान, देखें क्या है खास - उत्तराखंड समाचार

नए ट्रैफिक प्लान के तहत सुबह 5 बजे से रात्री 8 बजे तक नगर क्षेत्र में माल वाहक वाहन की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही हाइवे पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े होने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बद्रीनाथ केदारनाथ जाने वाले वाहन तेखला बाईपास से ही लंबगांव की और भेजे जाएंगे.

उत्तरकाशी पुलिस ने चारधाम यात्रा के लिए तैयार किया ट्रैफिक प्लान

By

Published : May 5, 2019, 7:35 PM IST

उत्तरकाशीः आगामी 7 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2019 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में यात्रा शुरू होने में एक दिन का समय बचा है. इसी को लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. जो कि रविवार शाम से लागू हो जाएगा. इसके लिए यातायात पुलिस उपनिरिक्षक ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार कर एसपी और प्रशासन को सौंप दिया है.

जानकारी देते एसपी पंकज भट्ट.


बता दें कि आगामी 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. जबकि 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. ऐसे में पूरे प्रदेश का फोकस यात्रा सीजन पर केंद्रित है. बीते सालों उत्तरकाशी नगर मुख्यालय में पुलिस का ट्रैफिक प्लान न होने के कारण चारधाम यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों और यात्रियों को जाम के झाम से गुजरना पड़ता था, लेकिन इस बार उत्तरकाशी पुलिस ने चारधाम यात्रा के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.


ये भी पढ़ेंःपिता का सपना पूरा करना चाहती है शहीद मोहनलाल की बेटी, 12वीं परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान


नए ट्रैफिक प्लान के तहत सुबह 5 बजे से रात्री 8 बजे तक नगर क्षेत्र में माल वाहक वाहन की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही हाइवे पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़े होने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बद्रीनाथ केदारनाथ जाने वाले वाहन तेखला बाईपास से ही लंबगांव की और भेजे जाएंगे. एसपी के निर्देश पर रविवार शाम से जिला मुख्यालय में नया ट्रैफिक प्लान लागू हो जाएगा.

उत्तरकाशी पुलिस का नया चारधाम ट्रैफिक प्लानः

  1. शहर में समय सुबह 5 बजे से रात्री 8 बजे तक माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. जिसमें आवयश्यक सेवाओं और यात्री बसों/टेंपो को छूट दी गई है.
  2. भटवाड़ी/जोशियाड़ा/गैस गोदाम यूनियन के सभी वाहन चालक सवारी उतारने के बाद अपने वाहनों को अनावश्यक रूप से राजमार्ग में कहीं भी खड़ा नहीं करेंगे. निर्धारित पार्किंग में पार्क करेंगे.
  3. सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्टैंड से ही सवारी भरें और उतारें.
  4. मातली से आने वाले भारी वाहन मनेरा बाईपास से होते हुए जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क करेंगे.
  5. गंगोत्री से आने वाले भारी वाहन तेखला बाईपास होते हुए इंद्रावती पार्किंग में पार्क करेंगे.
  6. श्री बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले वाहन तेखला बाईपास से होते हुए कुटेटी देवी से लंबगांव मार्ग से जाएंगे.


वहीं, एसपी पंकज भट्ट का कहना है कि इस प्लान का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने सभी टैक्सी समेत ट्रक एसोसिएशन और टिहरी गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन कॉर्पोरेशन (TGMOC) को नए ट्रैफिक प्लान की एक कॉपी भेज दी है. सभी एसोसिएशन को प्लान के निर्देशों के पालन करने के निर्देश दिए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details