उत्तरकाशी:प्रदेश की डबल इंजन सरकार बेटियों की बेहतर पढ़ाई के लिए कई दावे कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, लेकिन इसके उलट दुर्भाग्य है कि धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है. जनपद के नौगांव ब्लॉक में दुरस्थ क्षेत्र की छात्राओं के लिए बने 100 बेड के छात्रावास में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. छात्राएं शुद्ध पानी को तरस रही हैं. जिस कारण छात्राओं को त्वचा संबंधी बीमारियों से भी जूझना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर कोई भी आलाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बता दें, साल 2012-13 में नौगांव ब्लॉक के गंगनानी में 100 बेड का एक छात्रावास बनाया गया था. जिससे दूरस्थ गांव की छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले सके, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि छात्राओं को यह शिक्षा कहां से मिलेगी जब उनका स्वास्थ्य ही ठीक नहीं रहेगा. जिस कारण 25 छात्राएं अपने घर चली गई हैं.