उत्तरकाशी:जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सड़क मार्ग से अगोड़ा गांव पहुंचे. गांव पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उन्होंने डोडीताल ट्रैक का भी निरीक्षण किया और कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए इस क्षेत्र में होम स्टे जैसी योजनाओं को साकार करने के लिए और प्रयास किये जाएंगे.
गौर हो कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना के तहत गांव के विकास के लिए योजनाएं तैयार की जाएं. उन्होंने जनपद के अधिकारियों के साथ अगोड़ा ढासड़ा सहित डोडीताल ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गांव के लिए बन रही पीएमजीएसवाई के तहत सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए, जिससे कि दूरस्थ गांव विकास में सहायक सिद्ध हो.