उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 'CM' बनना चाहती हैं उमा भारती, खुद को बताया प्रदेश की बेटी

गंगोत्री धाम खुलते ही केंद्रीय मंत्री उमा भारती मां गंगा के दर्शन के लिए पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने एकांत में ध्यान भी रखा था.

उत्तरकाशी पहुंचीं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती.

By

Published : May 12, 2019, 10:22 PM IST

Updated : May 13, 2019, 11:44 AM IST

उत्तरकाशी:केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती गंगोत्री और हर्षिल के चार दिवसीय निजी दौरे के बाद रविवार शाम उत्तरकाशी पहुंची. उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये और मंदिर में पहुंची स्थानीय देवडोलियों का आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान उमा भारती ने उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की.

दरअसल, उमा भारती से पूछा गया था कि वो उत्तराखंड का दौरा करती रहती हैं, प्रदेश से उनका क्या नाता है? इसके जवाब में उमा भारती ने कहा, 'उनका वही रिश्ता है उत्तराखंड से जो बेटी का मां से होता है, सभी प्रदेशवासी उनके भाई-बहन हैं.' अपनी इच्छा जाहिर करते हुए उमा भारती ने कहा कि अगर उनके हाथों में होता तो वो उत्तराखंड में ही पैदा होतीं और यहीं से चुनाव लड़तीं, यही से मंत्री और मुख्यमंत्री बनतीं. इससे साफ झलकता है कि उमा का दिल उत्तराखंड से काफी जुड़ा हुआ है.

उत्तराखंड की CM बनना चाहती हैं उमा भारती.

पढ़ें-केदारधाम पैदल यात्रा मार्ग यात्रियों के लिए बना चुनौती, ग्लेशियरों के बीच से होकर गुजर रहे हैं श्रद्धालु

इस मौके पर उमा भारती ने कहा कि उत्तराखंड के लोग स्वच्छ्ता पसन्द हैं, इसलिए यह सबसे पहले ओडीएफ घोषित हुआ था. उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान हो रही गंदगी को लेकर कहा कि सरकार एक सीमा तक प्रयास कर सकती है. क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखे गए हैं, फिर भी लोग उसमें कूड़ा नहीं डालते हैं. ऐसे में सरकार लाचार हो जाती है. स्वच्छ्ता बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को स्वयं जागरूक होना होगा, तभी स्वच्छता बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने तय कर लिया है कि उन्हें गंदगी ही करनी है तो सरकार कुछ नहीं कर सकती.

उत्तरकाशी दौरे के दौरान उमा भारती ने लोकसभा चुनाव के रुझान के सवालों का जवाब देने से बचची नजर आईं. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि मोदी ही पीएम बने इसलिए उनकी इच्छा के सामने कुछ और नजर नहीं आता है.

Last Updated : May 13, 2019, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details