पुरोला: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में पिछले 6 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है. जिससे आए दिन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शासन प्रशासन के खिलाफ जनमानस ने घरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.
मोरी विकासखंड की लगभग एक लाख जनसंख्या इससे प्रभावित है. लेकिन सरकार बेसुध पड़ी है. कई बार लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आन्दोलन किए, लेकिन जनता की परेशानी को कोई सुनने वाला नहीं है. जिले के प्रभारी मंत्री का घेराव करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.