उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बारिश-तूफान से जंगल में लगी आग बुझी, मसूरी में भी मौसम ने ली करवट - मसूरी में भी मौसम ने ली करवट

उत्तरकाशी में बारिश राहत और आफत बनकर बरसी है. जहां एक तरफ बारिश से जंगलों में लगी आग बुझ गई. वहीं आंधी-तूफान के चलते कई घरों के छत भी उड़ गए. बड़कोट में तूफान के चलते चीड़ का पेड़ गिर गया है. जिसमें दो लोग जख्मी हो गए.

Rain storm in Uttarkashi
तूफान से गिरा चीड़ का पेड़

By

Published : Apr 13, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 5:40 PM IST

उत्तरकाशीःबीते कई दिनों से धधक रह‌े जंगलों को आखिरकार बारिश के चलते राहत मिली. बारिस से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो कई स्थानों पर बारिश से पूर्व तेज आंधी तूफान भी आया. संग्राली गांव में कई मकानों के छत उड़ गए. ग्रामीणों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. उधर, बड़कोट में एक पेड़ भवन के ऊपर गिर गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, बड़कोट के गंगनाणी क्षेत्र में आंधी तूफान से चीड़ का पेड़ टूटकर चारधाम सड़क परियोजना के निर्माण एजेंसी कार्यालय भवन के ऊपर गिरा. जिससे ऑल वेदर रोड परियोजना निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर कादिर अहमद और अलीन खान घायल हो गए. घालयों को उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःतपती गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत, बरस सकते हैं बदरा

सीएचसी बड़कोट के डॉक्टर पवन ने बताया कि अहमद के पैर में सूजन और अलीन खान के कान से खून बह रहा था. उधर, मातली में आईटीबीपी के एक भवन की टीन छत उड़ने की सूचना सोशल मी‌डिया में वायरल हुई. हालांकि, आईटीबीपी के अधिकारियों ने इस प्रकार की किसी भी घटना से साफ इनकार किया. वहीं, चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में तेज बारिश से जंगलों में लगी आग बुझ गई है. आग बुझ जाने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है.

मसूरी में भी मौसम ने ली करवट:वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देर शाम को अचानक मौसम ने करवट ली. तेज हवा और आंधी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. मौसम के बदलने से मौसम सुहावना हो गया है और तेज हवा और बारिश होने से तापमान में गिरावट के बाद लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. बदले मौसम का देश विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details