उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षिल में शुरू हुआ राज्य स्तरीय सेब महोत्सव कार्यक्रम, कृषि मंत्री ने की बड़ी घोषणा - कृषि मंत्री गणेश जोशी

Two day state level apple festival start in Uttarkashi वाइब्रेंट विलेज हर्षिलके उद्यान विभाग के परिसर में आयोजित दो दिवसीय सेब महोत्सव का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. इसी बीच कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हर्षिल क्षेत्र को फलपट्टी बनाए जाने की घोषणा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2023, 8:52 PM IST

उत्तरकाशी: हर्षिल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेब महोत्सव का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया. इसी बीच उन्होंने हर्षिल क्षेत्र को फलपट्टी बनाए जाने की घोषणा की है. वहीं, देश विदेश के पर्यटकों ने सेब महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया है.

2025 तक किसानों की आय होगी दोगुना:कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और खेती-बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं. जिसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं. बागवानी मिशन के जरिए उद्यानीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. मिलेट मिशन के जरिए पारंपरिक मोटे अनाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश-दुनिया में नई पहचान मिली है और अब कोदा-झंगोरा जैसी फसलें भी किसानों की आर्थिकी को संवार रही हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के चलते राज्य में साल 2025 तक किसानों की आय में दोगुना वृद्धि होना तय है.

बागवानी क्षेत्र में हुए तमाम कार्य:गणेश जोशी ने कहा कि हर्षिल का सेब गुणवत्ता के मामले में बेहतरीन है. बागवानी विकास की दिशा में काफी महत्वपूर्ण काम हुए हैं. राज्य सरकार ने इस क्षेत्र के बागवानों को प्रोत्साहित करने और बागवानी से जुड़ी सुविधाएं और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए काफी काम किया है. इस प्रयासों को अब और बड़े पैमाने पर संचालित किया जाएगा. साथ ही ब्रांडिंग और विणपन के मोर्चे पर भी अधिक ध्यान केन्द्रित किया गया है.

दो करोड़ चालीस लाख की योजनाएं स्वीकृत:हर्षिल क्षेत्र के आठ गांवों में बागों की जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए घेरबाड़ करने हेतु दो करोड़ चालीस लाख रुपये की योजनाएं स्वीकृत की गई है. इस क्षेत्र के लिए अलग से सेब की खास पेटियां उपलब्ध कराई गई हैं. साथ ही उद्यानों में रसायनों के छिड़काव के लिए उच्च क्षमता के ड्रोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं और बागवानी में नई तकनीकों का समावेश और उच्च क्षमता और गुणवत्ता के उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें:एप्पल मिशन के तहत सरकार करेगी 800 करोड़ रुपए खर्च, इजरायल और जर्मनी के साथ मिलकर बनाई जाएगी वाइन

विदेशी पर्यटकों ने किया रासों तांदी नृत्य:हर्षिल में आयोजित एप्पल फेस्टिवल में देश-विदेश के पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया. महोत्सव के शुभारंभ पर बगोरी की महिलाओं की पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने देश-विदेश से आए पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. महिलाओं के रासों तांदी नृत्यों की पांत में जुड़कर विदेशी महिला पर्यटक सामूहिक लोक नृत्यों के अनूठे रंगों से सराबोर हो उठे.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां तेज, मायावती आश्रम पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details