उत्तरकाशी: हर्षिल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेब महोत्सव का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया. इसी बीच उन्होंने हर्षिल क्षेत्र को फलपट्टी बनाए जाने की घोषणा की है. वहीं, देश विदेश के पर्यटकों ने सेब महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया है.
2025 तक किसानों की आय होगी दोगुना:कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और खेती-बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं. जिसके नतीजे अब सामने आ रहे हैं. बागवानी मिशन के जरिए उद्यानीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. मिलेट मिशन के जरिए पारंपरिक मोटे अनाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश-दुनिया में नई पहचान मिली है और अब कोदा-झंगोरा जैसी फसलें भी किसानों की आर्थिकी को संवार रही हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के चलते राज्य में साल 2025 तक किसानों की आय में दोगुना वृद्धि होना तय है.
बागवानी क्षेत्र में हुए तमाम कार्य:गणेश जोशी ने कहा कि हर्षिल का सेब गुणवत्ता के मामले में बेहतरीन है. बागवानी विकास की दिशा में काफी महत्वपूर्ण काम हुए हैं. राज्य सरकार ने इस क्षेत्र के बागवानों को प्रोत्साहित करने और बागवानी से जुड़ी सुविधाएं और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए काफी काम किया है. इस प्रयासों को अब और बड़े पैमाने पर संचालित किया जाएगा. साथ ही ब्रांडिंग और विणपन के मोर्चे पर भी अधिक ध्यान केन्द्रित किया गया है.