डोइवाला: उत्तरकाशी में बीते रोज हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट को आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अमित नेगी ने कहा कि दुर्घटना से सबक लेते हुए अब पूरी सावधानी बरती जाएगी और जहां पर सेफ जोन होगा वहीं हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की जाएगी. अमित नेगी ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हालात सामान्य होने में काफी वक्त लग सकता है.
बता दें कि उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया था. जिसमें पायलट समेत तीन लोगों की मृत्यू हो गई थी. इस हादसे के बाद पायलट के साथियों ने सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसको लेकर आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस दुर्घटना से सबक लेते हुए अब पूरी सावधानियां बरती जाएंगी. फिलहाल डबल इंजन के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.