उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी हादसाः आपदा प्रबंधन सचिव बोले- हालात सामान्य होने में लगेगा वक्त - हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट को दी गई श्रद्धांजलि

उत्तरकाशी के हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट को आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने जॉलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी. वहीं, आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने कहा कि दुर्घटना से सबक लेते हुए अब पूरी सावधानी बरती जाएगी. साथ ही कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हालात सामान्य होने में काफी समय लग सकता है.

हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट को दी गई श्रद्धांजलि.

By

Published : Aug 22, 2019, 7:21 PM IST

डोइवाला: उत्तरकाशी में बीते रोज हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट को आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अमित नेगी ने कहा कि दुर्घटना से सबक लेते हुए अब पूरी सावधानी बरती जाएगी और जहां पर सेफ जोन होगा वहीं हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की जाएगी. अमित नेगी ने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हालात सामान्य होने में काफी वक्त लग सकता है.

हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट को दी गई श्रद्धांजलि.

बता दें कि उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया था. जिसमें पायलट समेत तीन लोगों की मृत्यू हो गई थी. इस हादसे के बाद पायलट के साथियों ने सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. जिसको लेकर आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस दुर्घटना से सबक लेते हुए अब पूरी सावधानियां बरती जाएंगी. फिलहाल डबल इंजन के हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

पढ़ें:नगर निगम कार्यालय से 150 से ज्यादा फाइलें गायब, कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति

आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने कहा कि आपदा प्रभावित वाले ज्यादातर हिस्सों में राहत सामग्री भेज दी गई है. कुछ जगहों पर पेयजल की व्यवस्था भी ठीक कर दी गई है और बाकी जगहों पर भी एक-दो दिन में पेयजल की व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी. अमित नेगी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है और हालात सामान्य होने में अभी काफी समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details