उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोडीताल की खबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए पर्यटक, ट्रेकिंग का उठा रहे लुत्फ - Tourists reach to enjoy snowfall

इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. उत्तरकाशी में भी कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. उत्तरकाशी जनपद में 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसे डोडीताल भी चारों ओर से बर्फ की चादर से घिरा हुआ है. पर्यटक डोडीताल की खूबसूरती को देख अभिभूत नजर आ रहे हैं.

uttarkashi
खबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए पर्यटक

By

Published : Nov 28, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:38 PM IST

उत्तरकाशी:सर्दियों का मौसम आते ही उत्तराखंड के पहाड़ सफेद लिबास में लिपटे नजर आ रहे हैं. बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ इन दिनों अपनी खूबसूरत छटा बिखेर रहा है. इस मनोरम दृश्य का दीदार करने के लिए कई राज्यों से पर्यटक इन दिनों उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं.

इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी का लुफ्त लेने के लिए पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं. उत्तरकाशी में भी कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. उत्तरकाशी जनपद में 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर बसे डोडीताल भी चारों ओर से बर्फ की चादर से घिरा हुआ है. पर्यटक डोडीताल की खूबसूरती को देख अभिभूत नजर आ रहे हैं. वहीं, डोडीताल पहुंचने के लिए बर्फ का पैदल ट्रैक पर्यटकों को रोमांच का एहसास दिला रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी: धूमधाम से मनाया गया भेड़ों का तमाशा मेला, प्रकृति और मवेशियों के संबंध का प्रतीक

डोडीताल अस्सी गंगा घाटी में अस्सी गंगा का उद्गम स्थल करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर है. यह जनपद के लिए धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. क्योंकि डोडीताल को गणेश जन्मभूमि भी कहा जाता है. आप यहां स्थानीय युवाओं द्वारा शुरू किए गए होम स्टे का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

डोडीताल की खबसूरत वादियां

अगोड़ा से डोडीताल तक करीब 20 किमी लंबा ट्रैक है. इन दिनों पर्यटक बर्फ में ट्रेकिंग के रोमांच का अनुभव लेकर डोडीताल पहुंच रहे हैं. स्थानीय युवाओं का कहना है कि डोडीताल में शीतकालीन पर्यटन के दृष्टिकोण से अपार संभावनाएं हैं, लेकिन अभी भी शासन प्रशासन की और से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए हैं. युवाओं ने मांग की है कि डोडीताल में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने के लिए सार्थक कदम उठाए जाएं.

Last Updated : Nov 28, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details