उत्तरकाशी:सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (tourism minister satpal maharaj) जखोल पहुंचे. यहां उन्होंने सोमेश्वर महादेव के बिस्सू मेले (bissu fair uttarkashi) में हिस्सा लिया. इसके साथ ही यहां उन्होंने एक निजी होमस्टे और टूरिस्ट लॉज का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता को संबोधित भी किया और साथ विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी दी.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकासखंड मोरी के अंतर्गत वर्तमान में लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायत, जलागम और सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की लगभग 1799.35 लाख से भी अधिक धनराशि की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. कई योजनायें पूर्ण हो चुकी हैं. इसके अलावा करोड़ों रूपये की योजनायें स्वीकृत हो चुकी हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इतना ही कई नई योजनायें भी प्रस्तावित हैं, जिनको अतिशीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा.
पढ़ें-भारतीय सेना में शामिल हुए 168 नए जांबाज, KRC रानीखेत में ली देश सेवा की शपथ
मंत्री महाराज ने बिस्सू मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. आने वाला दशक निश्चित रूप से उत्तराखंड का होगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण निर्माण विभाग के द्वारा जखोल में सरूताल तक पैदल मार्ग, जिसकी लागत 60.30 लाख है, उसके जीर्णोंद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार से गंगोत्री और यमुनोत्री के विकास के लिए 54.36 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जिससे काई विकास कार्य किए जाएंगे. हर्षिल बमोरी मोटर मार्ग के लिए 275.35 लाख के कार्य प्रस्तावित है.