उत्तरकाशीःहर्षिल में पर्यटन विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से हर्षिल और बगोरी के बीच हटों का निर्माण किया जा रहा है. जो जलंधरी नदी के स्पान के बीच में स्थित है. जबकि, उत्तरकाशी से गंगोत्री तक एनजीटी के नियमों के तहत नदियों के बहाव और उसके स्पान के साथ तटों पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं किया जा सकता है. वहीं, विभाग की ओर से खुलेआम नियमों का उलंघन किया जा रहा है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि उत्तरकाशी आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील जिला है. ऐसे में यहां पर एनजीटी आदि नियमों के तहत नदी के आसपास निर्माण प्रतिबंधित है, लेकिन इन नियमों के बावजूद भी पर्यटन विभाग जमकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. पर्यटन विभाग हर्षिल में जलंधरी नदी के स्पान के बीचों-बीच करीब 10 हटों का निर्माण कर रहा है. जो भविष्य में कभी भी सरकारी संपति का नुकसान के साथ वहां पर ठहरने वाले पर्यटकों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर सकता है.