उत्तरकाशीः शहर में पुलिस ने होटलों और ढाबों में छापेमारी कर अवैध रूप से शराब परोस रहे तीन ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने ढाबा मालिकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार किया है.
उत्तरकाशीः शराब परोसने पर 3 ढाबा संचालक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज - ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई
उत्तरकाशी में ढाबों में अवैध रूप से शराब परोस रहे तीन ढाबा संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में माल रोड पर होटलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत पर छापेमारी अभियान चलाया. सीओ अनुज कुमार ने अपनी टीम के साथ संदिग्ध होटल और ढाबों का औचक निरीक्षण कर शराब परोस रहे ढाबा मालिकों को रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद पुलिस ने दो ढाबा संचालकों और एक टी स्टॉल के मालिक को गिरफ्तार कर लेकर थाने ले गई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना
पुलिस ने बबलेद्र पुत्र कल्याण सिंह निवासी किशनपुर, दिनेश कुमार पुत्र विमल कुमार निवासी ग्राम साड़ा और यशपाल पुत्र बचन सिंह निवासी साड़ा के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है. सीओ अनुज ने बताया कि पुलिस का छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. ऐसे होटल व्यवसायियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.