उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाल-ए-शिक्षाः उत्तरकाशी के इस सरकारी स्कूल के बच्चों को नहीं मालूम प्रदेश का नाम, शिक्षक भी फुस्स

उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था दयनीय स्थिति में है. मोरी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवरा के छात्र-छात्राओं को प्रदेश और मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं पता है.

uttarakhand school
उत्तराखंड के स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिर रहा

By

Published : Feb 27, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 8:37 PM IST

पुरोला: उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की हालत दिनों-दिन खस्ता होती जा रही है. जिसकी वजह से अभिभावकों का भरोसा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था से उठता जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने मोरी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवरा के छात्रों से बात की तो हकीकत सामने आ गई.

कक्षा-3 में पढ़ने वाले बच्चे प्रदेश का नाम, मुख्यमंत्री का नाम और देश के प्रधानमंत्री तक का नाम नहीं बता सकें. बच्चों की पढ़ाई की स्थिति के बारे में ETV BHARAT की टीम ने शिक्षामित्र से जानकारी चाही तो शिक्षामित्र ने बच्चों को मंदबुद्धि तक बता डाला. वहीं जब शिक्षामित्र से प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा तो वो खुद भी इधर-उधर झांकने लगे.

उत्तराखंड के स्कूलों में लगातार गिर रहा शिक्षा का स्तर

ये भी पढ़ें:ईको सेंसेटिव जोन में विकास नहीं होगा अवरुद्ध, जरूरत पड़ने पर जोन से बाहर होंगे गांव

मोरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय देवरा के छात्र-छात्राओं का जवाब सुनकर आप उत्तराखंड में शिक्षा की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और शिक्षकों की ट्रेनिंग पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details