उत्तरकाशी:जिले में प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चुनाव के चलते उत्तरकाशी में करीब डेढ़ महीने तक स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. शिक्षा विभाग की बदइंतजामी के कारण 336 छात्र एक ही हॉल में पढ़ने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं मिड डे मील का खाना शौचालय के बाहर बनाया जा रहा है. ये पूरा वाक्या राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी का है.
पढ़ें- कांग्रेस को EVM पर नहीं पाकिस्तान और आतंकियों पर भरोसा: अजय भट्
गौर हो कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इसके बाद उत्तरकाशी जिले में ईवीएम मशीनों को राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में रखा गया. ऐसे में स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए उन्हें सुमन सभागार में एक हॉल दिया गया था, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इस हॉल में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के करीब 336 बच्चे पढ़ रहे है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक हॉल में 336 बच्चों की पढ़ाई कैसे हो रही होगी. इस दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई.
चुनाव में स्कूली छात्रों की पढ़ाई प्रभावित. पढ़ें- गौरीकुंड में आस्था के साथ खिलवाड़, मंदाकिनी नदी में डाली जा रही गंदगी
हालांकि जब इस बारे में उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में स्कूल को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि ईवीएम रखने के लिए स्कूल का अधिग्रहण किया जाएगा. उसके लिए उन्हें जगह भी दी गई थी. यदि इसके बाद भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई तो इस मामले की जांच कराई जाएंगी.