उत्तरकाशी:किसानों के लिए अच्छी खबर है. डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पारम्परिक फसल मंडुवा, झंगोरा, चौलाई, सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष जनपद के आठ केंद्रों में किसानों की उपज का क्रय किया जाएगा.
राज्य सरकार ने घोषित किया पारंपरिक फसलों का समर्थन मूल्य, 8 केंद्रों पर होगी खरीद - उत्तरकाशी लेटेस्ट हिंदी न्यूज
राज्य सरकार की ओर से पारम्परिक फसल मंडुवा, झंगोरा, चौलाई, सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया गया है. इस वर्ष जनपद के 8 केंद्रों में किसानों की उपज का क्रय किया जाएगा.
डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि मिलेट मिशन योजना के तहत उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों से मंडुवा, झंगोरा और अन्य उत्पाद क्रय किया जाएगा. ये सभी उत्पाद सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदे जाएंगे. मंडुवा का समर्थन मूल्य 27 रुपये प्रति किलो, झंगोरा 25 रुपये, चौलाई 50 रुपये और सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो खरीदा जाएगा. इसके लिए क्रय केंद्र नेताला, मातली, बड़ेथ, गेंवला, चिन्याली, नगाणगांव, गंगटाड़ी, देवढुंग बनाए गए हैं, जहां किसान निर्धारित मूल्य में अपनी उपज बेच सकते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में बदला गया सरकारी स्कूलों का समय, आगामी 6 महीने रहेगा ये टाइम टेबल
जिलाधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष में मंडुवा 355.13 कुंतल, झंगोरा 99.51 कुंतल, सोयाबीन 9 कुंतल, चौलाई 192.6 कुंतल समिति के माध्यम से क्रय किया गया था. प्रेस वार्ता में सीडीओ गौरव कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, सहायक निबन्धक अवधेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.