उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटलों-ढाबों में परोसी जा रही थी शराब, SP ने चौकी प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर - Uttarkashi SP Pradeep Kumar Roy

एसपी प्रदीप कुमार रॉय (Uttarkashi SP Pradeep Kumar Roy) ने बीते बीते देर शाम जनपद मुख्यालय के होटलों और ढाबों में छापेमारी की. लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

SP Pradeep Kumar Roy
एसपी प्रदीप कुमार रॉय

By

Published : Dec 23, 2021, 10:52 AM IST

उत्तरकाशी: एसपी प्रदीप कुमार रॉय (Uttarkashi SP Pradeep Kumar Roy) ने कार्यभार संभालने के बीते देर शाम जनपद मुख्यालय के होटलों और ढाबों में छापेमारी की. अंग्रेजी शराब की दुकान की आसपास के ढाबों और होटलों में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने कहा कि होटलों और ढाबों में अवैध शराब के प्रचलन पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाएगा.

बीते देर शाम नवनियुक्त एसपी प्रदीप कुमार रॉय शहर का औचक निरीक्षण करते हुए दिखे. प्रदीप कुमार रॉय ने जहां पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया तो उसके बाद एसपी रॉय बस अड्डे से सटे होटलों और ढाबों में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि अंग्रेजी शराब की दुकानों के आसपास और बस अड्डे के समीप कई होटलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. जबकि होटलों और ढावों से महज 20 मीटर की दूरी पर बाजार चौकी इस सब से अनजान बनी हुई थी.

पढ़ें-SSP डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संभाली अल्मोड़ा की कमान, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं

एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बाजार चौकी पुलिस की इस लापरवाही और अनदेखी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ढाबों और होटलों में बिक रही अवैध शराब पर पूर्णत विराम लगाया जाएगा. साथ ही किसी भी प्रकार के नशे को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details