उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे समेत कई मार्ग बाधित

उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों समेत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. जिस कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप में बंद हो गया है.

uttarkashi news
snowfall in uttarkashi

By

Published : Jan 17, 2020, 2:44 PM IST

उत्तरकाशीः जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर से सीजन की चौथी बर्फबारी शुरू हो गई है. जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही कई गांवों का संपर्क कट गया है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे एक बार फिर बर्फबारी के चलते बंद हो गया है. इसके अलावा मोरी समेत भटवाड़ी ब्लॉक में भी कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं.

उत्तरकाशी में सीजन की चौथी बर्फबारी.

उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार सुबह से ही निचले हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गई है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों समेत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगातार बर्फबारी जारी है. जिस कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप में बंद हो गया है. उधर, धरासू-बड़कोट-जानकीचट्टी हाईवे भी राड़ी टॉप में बर्फबारी से आवाजाही ठप हो गई है. जिससे रवाईं घाटी के तीन विकासखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंःमसूरी और धनोल्टी में बर्फबारी, तस्वीरों में देखें नजारा

वहीं, मोरी ब्लॉक की बात करें तो यहां पर जखोल-लिवाड़ी मोटर मार्ग अभी भी बंद पड़ा हुआ है. बीते दिनों हुई बर्फबारी के रुकने के बाद जन-जीवन किसी तरह पटरी पर लौट रहा था, लेकिन एक बार फिर से बर्फबारी होने के कारण उपला टकनौर क्षेत्र समेत बड़कोट के गीठ पट्टी और मोरी ब्लॉक के पर्वत क्षेत्र के गांवों में फिर मूलभूत सुविधाओं की परेशानी खड़ी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details