उत्तरकाशी:दो दिनों से जनपद में मौसम साफ है, लेकिन जनपद के उपला टकनौर क्षेत्र में ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गत दो दिनों तक उपला टकनौर क्षेत्र में हुई बर्फबारी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है. शादियों का सीजन होने के चलते यह समस्या और भी बढ़ गई है .
वहीं जसपुर-पुराली सड़क बर्फबारी के कारण विगत दो दिनों से बन्द है. जिस कारण ग्रामीणों को शादी का सामान जेसीबी के माध्यम से गांव तक पहुचांना पड़ रहा है. दो दिन हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम खुला, तो ग्रामीणों की परेशानी उसके बाद ज्यादा शुरू हो गई, क्योंकि बर्फ के कारण सभी पैदल मार्ग फिसलन के कारण खतरे को न्योता दे रहे हैं.