उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, JCB से पहुंचाया जा रहा शादी का सामान - उपला टकनौर क्षेत्र बर्फबारी

गत दो दिनों तक उपला टकनौर क्षेत्र में हुई बर्फबारी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है . जसपुर-पुराली सड़क बर्फबारी के कारण विगत दो दिनों से बन्द है. जिस कारण ग्रामीणों को शादी का सामान जेसीबी के माध्यम से गांव तक पहुचांना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी बर्फबारी समाचार, uttarkashi snowfall news
बर्फ का कहर .

By

Published : Dec 2, 2019, 11:54 AM IST

उत्तरकाशी:दो दिनों से जनपद में मौसम साफ है, लेकिन जनपद के उपला टकनौर क्षेत्र में ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गत दो दिनों तक उपला टकनौर क्षेत्र में हुई बर्फबारी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है. शादियों का सीजन होने के चलते यह समस्या और भी बढ़ गई है .

वहीं जसपुर-पुराली सड़क बर्फबारी के कारण विगत दो दिनों से बन्द है. जिस कारण ग्रामीणों को शादी का सामान जेसीबी के माध्यम से गांव तक पहुचांना पड़ रहा है. दो दिन हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को मौसम खुला, तो ग्रामीणों की परेशानी उसके बाद ज्यादा शुरू हो गई, क्योंकि बर्फ के कारण सभी पैदल मार्ग फिसलन के कारण खतरे को न्योता दे रहे हैं.

बर्फ का कहर .

यह भी पढ़ें-15 सालों से कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हर्षिल प्रधान दिनेश रावत का कहना है कि जसपुर पुराली मोटरमार्ग पर यह स्थिति इसी वर्ष नहीं है, बल्कि विगत वर्ष भी ग्रामीणों को इस प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी थी, लेकिन उसके बाद भी सम्बंधित विभाग और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details