उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में 6 साल के मासूम की पानी की टंकी में डूबने से मौत - पानी की हौज

उत्तरकाशी में पानी की टंकी में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा गांव के ही अन्य बच्चों के साथ घर से बाहर खेलने निकला था. खेलते-खेलते बच्चा पास ही बने टंकी में गिर गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 8:17 PM IST

उत्तरकाशी: नगर पालिका क्षेत्र के सूलीठांग में एक 6 वर्षीय बच्चे की पानी की हौज (टंकी) में डूबने से मौत हो गई. मासूम अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. जब करीब एक घंटे तक मासूम घर नहीं लौटा तो उसके बाद उसके घर वालों ने छानबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान बच्चा हौज में डूबा मिला. बच्चे को तुरंत परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को उत्तरकाशी के सुलिठांग में आरुष चौहान पुत्र आशीष चौहान उम्र 6 वर्ष अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकला. खेलते हुए वह पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के समीप बने हौज में गिर गया. काफी देर तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. खोजबीन में पता लगा कि मासूम घर के समीप पानी के हौज में गिर गया है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरुष को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें:डॉक्टर से रंगदारी मांगने का मामला, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, चिकित्सक संघ ने दी चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, मृतक आयुष के पिता मसूरी में किसी होटल में काम करते हैं. एक माह पूर्व ही मासूम का एडमिशन चिन्यालीसौड़ स्थिति स्कूल में करवाया गया था. मासूम अपनी मां और बहन के साथ सुलीठांग में किराए के मकान पर रहता था. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Jul 2, 2023, 8:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details