उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय से महज 6 किमी दूर गमदीड़ गांव के ग्रामीणों की सड़क की मांग आखिरकार पूरी होती नजर आ रही है. मंगलवार को गमदीड़ गांव के लिए ज्ञानशू-साल्ड-उपरिकोट मार्ग पर घेरया नामे तोक से करीब 2.5 किमी लंबी सड़क के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि वह सड़क के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे, जो अब कई दशकों के बाद पूरी होती नजर आ रही है. भूमि पूजन में गंगोत्री विधानसभा के पूर्व दिवंगत विधायक गोपाल रावत की पत्नी भी शामिल हुईं.
उत्तरकाशी जिले के पास वरुणाघाटी के गमदीड़ गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ज्ञानशू-साल्ड-उपरिकोट मार्ग का भूमि पूजन किया गया. सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग पहले चरण में करीब 64 लाख की लागत से करेगा. यह सड़क घेरया नामे तोक से गमदीड़ गांव व लटूड़ गांव तक जाएगी जिसक लंबाई 2.5 किमी होगी. भूमि पूजन में गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. भूमि पूजन के मौके पर गमदीड़ गांव की ग्राम प्रधान कविता राणा सहित जिला पंचायत सदस्य सरिता चौहान भी मौजूद रहीं.