उत्तरकाशी:गंगोत्री में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण सोमवार देर रात देवगाड़ के पास मलबा आने के गोमुख ट्रैक पर गए 30 पर्यटक फंस गए थे. देर रात गंगोत्री पुलिस चौकी को इसकी सूचना मिली. सूचना के आधार पर SDRF मौके के लिए रवाना हुई और गोमुख ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स को वहां से सुरक्षित निकाला.
SDRF की टीम ने सभी ट्रैकर्स का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित गंगोत्री पहुंचाया. जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात गंगोत्री से 4 किमी दूरी पर गोमुख ट्रैक पर देवगाड़ के समीप भारी भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया था. मार्ग बंद होने के कारण गोमुख ट्रैक पर गए 30 पर्यटक वहां पर फंस गए. पर्यटकों ने किसी प्रकार गंगोत्री पुलिस चौकी में मदद के लिए सूचना पहुंचाई. गंगोत्री पुलिस चौकी में सूचना के आधार पर SDRF टीम गंगोत्री से मौके के लिए रवाना हुई.