उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarkashi Avalanche: अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम

खराब मौसम के कारण द्रौपदी डांडा-टू में रेस्क्यू ऑपरेशन के काम को रोक दिया गया है. द्रौपदी डांडा टू पर हल्की बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राहत बचाव कार्यों में जुटी टीमों ने अब तक 16 शवों को बरामद कर लिया है. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं.

Uttarkashi Avalanche
खराब मौसम के कारण बाधित हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Oct 6, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:48 PM IST

उत्तरकाशी: जिले के द्रौपदी डांडा-टू में एवलॉन्च (Uttarkashi Avalanche) हादसे के बाद क्रेवास में फंसे पर्वतारोहियों तक गुरूवार को भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई. हादसे में अब तक 16 शव बरामद कर लिये गये हैं. बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं. जबकि 13 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं. द्रौपदी डांडा में मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू कार्य फिलहाल रोक दिया गया है. यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो गई. सुबह चले रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर की मदद से खोज एवं बचाव टीम ने अब तक कुल नौ लोगों के शव एडवांस बेस कैंप में पहुंचाया गया है.

उत्तरकाशी आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक बरामद शवों में से केवल दो शवों की शिनाख्त हो पाई हैं, जो निम की महिला प्रशिक्षक हैं. आईटीबीपी पीआरओ विवेक पाण्डेय के मुताबिक ऊंचाई पर बने एडवांस हेलीपैड, बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर रवाना किए गए हैं. डेडबॉडी बेस पर मौजूद हैं, उनमें से कुछ को आज नीचे लाने की उम्मीद है.

Uttarkashi Avalanche में रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित

खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में बाधा उत्पन्न हो रही है. बता दें कि, भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोहियों को बचाने के लिए आज तड़के अभियान फिर से शुरू किया है. IAF, सेना और HAWS टीम के कर्मियों को बचाव कार्यों के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष उपकरणों के साथ शामिल किया गया है.

अब तक 16 शव बरामद

पढे़ं-Uttarkashi Avalanche: खराब मौसम रेस्क्यू में बन रहा बाधा, चॉपर से शवों को लाने की तैयारी

दोपहर 12 बजे के बाद द्रौपदी पर्वत चोटी में मौसम खराब हो गया. हल्की बर्फबारी शुरू हुई. जिसके कारण जिला प्रशासन को रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा. डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया रेस्क्यू कार्य रोका गया है. ऐसे में गुरूवार को फिर से रेस्क्यू कार्य शुरू हो पाना बेहद मुश्किल है. एसपी अर्पण यदुवंशी ने मौसम के कारण दिक्कतें आ रही हैं. शुक्रवार को मौसम ठीक रहने पर ही फिर से रेस्क्यू की उम्मीद है.

खराब मौसम के कारण बाधित हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

गौर हो कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकला नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute Of Mountaineering) का 44 पर्वतारोहियों का दल मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आ गया था.

द्रौपदी का डंडा- II में चल रहे बचाव कार्यों में रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस एजेंसियां ​​शामिल हैं-

  1. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM).
  2. भारतीय सेना.
  3. आईटीबीपी.
  4. हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (HAWS).
  5. भारतीय वायु सेना.
  6. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ).
  7. जिला प्रशासन और अन्य.

फंसे और रेस्क्यू किए गये लोगों का विवरण-

  1. फंसे हुए व्यक्तियों की कुल संख्या- 29 (02 प्रशिक्षक और 27 प्रशिक्षु).
  2. 04 अक्टूबर 2022- 04 को शव बरामद (02 प्रशिक्षक और 02 प्रशिक्षु).
  3. 06 अक्टूबर 2022 को (अंतिम सूचना तक) शव बरामद - 12 (प्रशिक्षु).
  4. कुल बरामद शव- 16 (02 प्रशिक्षक और 14 प्रशिक्षु).
Last Updated : Oct 6, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details