उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, दोबारा जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव - दोबारा जांच में गर्भवती महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव

उत्तरकाशी में एक गर्भवती महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. महिला कुछ दिन पहले अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी. जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था. वहीं, अब रिपोर्ट लेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

uttarkashi news
गर्भवती महिला ने जीती कोरोना से जंग.

By

Published : Jun 16, 2020, 8:37 AM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश में अब तक 1875 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वहीं, उत्तरकाशी की एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला ने इस जंग को पार कर लिया है. महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. साथ ही महिला को अभी कुछ दिन के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. जिससे कि मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके.

गर्भवती महिला ने जीती कोरोना से जंग.

बता दें कि जनपद की एक गर्भवती महिला 18 मई को अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी. उत्तरकाशी पहुंचने पर प्रशासन की और से उन दोनों को आइसोलेट किया गया था. गर्भवती महिला की जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद डॉक्टर्स के सामने दो जीवन को बचाने की चुनौती सामने थी. वहीं, बाद में गर्भवती महिला को डीएम के निर्देश पर विशेष एहतियात के साथ इलाज किया गया. ऐसे में जब महिला का सैंपल दोबारा जांच के लिए लैब भेजा गया तो रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.

यह भी पढे़ं:CORONA: प्रदेश के सभी नागरिकों की होगी स्क्रीनिंग, सीएम ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुबेग सिंह ने बताया कि गर्भवती महिला के सैंपल की दोबारा जांच में नेगेटिव आए हैं. साथ ही वह अब कोरोना से स्वस्थ हो चुकी है. वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि 6 माह की गर्भवती महिला के कोरोना से ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है. साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि गर्भवती महिला की लगातार जांच की जाए. जिससे कि 9 माह बाद गर्भवती महिला के साथ उनका बच्चा स्वस्थ पैदा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details