उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: विधानसभा सीटों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, दिव्यांगों-बुजुर्गों को कराएंगी मतदान - Uttarkashi polling parties leave

प्रदेश में भर में दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. इसी कड़ी में उत्तरकाशी की दो विधानसभा सीटों पुरोला और यमुनोत्री के लिए 27 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं.

Polling party leaves for Purola and Yamunotri
दो विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना

By

Published : Feb 4, 2022, 5:06 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद की दो विधानसभा सीटों पुरोला और यमुनोत्री के दूरस्थ 99 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. दिव्यांग और 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान के लिए 27 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. जबकि गंगोत्री विधानसभा सीट के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शनिवार को होगी.

जनपद में 27 डाक मतपत्र कार्मिक टीमें जनपद के 99 मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुईं. इनमें पुरोला विधानसभा सीट के लिए 20 डाक मतपत्र कार्मिक टीमें 74 मतदेय स्थलों को रवाना हुई. विधानसभा सीट यमुनोत्री के लिए 7 डाक मतपत्र कार्मिक टीमें 25 मतदेय स्थलों को रवाना हुईं. शेष टीमें आगामी तिथियों में रवाना होगीं. टीमें जनपद के आवेदक दिव्यांग एवं 80 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को उनके घर पर जाकर ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करायेंगी.

ये भी पढ़ें:घनसाली में कांग्रेस प्रत्याशी बोला- भिखारी समझकर दे दीजिए वोट, नहीं तो आखिरी लकड़ी समझ कर दे देना

इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने की सुविधा की है. ये टीमें आवेदक मतदाताओं के घर पर जाकर ही मतदान करायेंगी. बता दें कि जनपद में दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से कुल 645 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें जनपद की विधानसभा सीट पुरोला से 212 आवेदन, यमुनोत्री से 202 एवं गंगोत्री से 231 आवेदन पाप्त हुए हैं.

सभी पोलिंग पार्टियां पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान करवाएंगी. जनपद में भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 21 लिंक मोटर मार्ग बंद हैं. पोलिंग पार्टियों को पोलिंग स्टेशनों तक जाने में दिक्कतें न हों इसके लिए बंद मोटर मार्गों पर बर्फ हटाने का कार्य गतिमान है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थ पल सिंह ने बताया कि जनपद की यमुनोत्री विधानसभा सीट के लिये 7 व पुरोला विधानसभा सीट के लिए 20 पोलिंग पार्टी रवाना की गई हैं. सभी पोलिंग पार्टियों के पास ठंड और बर्फबारी से बचाव के लिए सभी उपकरण दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details