उत्तरकाशी:जनपद में आई आपदा के बाद से अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है. मौके पर ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. आपदा प्रभावितों के लिए खाद्य सामग्री व दवाइयां भेजी जा रही हैं. वहीं उत्तरकाशी में आई आपदा से अब प्रदेश के पार्टी कार्यालयों में खलबली मचने लगी है. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर सियासी हमलावर हो गई हैं.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, घाट में बादल फटने से कई लोगों की जान चली गई. इतनी बड़ी आपदा के बाद भी आपदा प्रबंधन विभाग की प्रतिक्रिया राहत के लिए उचित नहीं दिखाई दे रही है. साथ ही अभी तक यह निश्चित नहीं हो पाया है कि इस आपदा में कितने लोगों की जानें गई है. वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदल फटने की घटना उत्तराखंड में बेहद सामान्य है. बादल फटने के बाद नुकसान से निपटने के लिए की गई तैयारियां कहीं नहीं दिख रही हैं.