उत्तरकाशी:प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरी करने में जुटा है. इसी बीच जनपद में ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेने के बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है. जिला प्रशासन का दावा है कि तीन दिन के भीतर ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाएगा.
उत्तरकाशी जिला अस्पताल में लगाया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट. डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि जिला अस्पताल में तीन दिन के भीतर 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा, जिससे कि जिला अस्पताल में कोविड में ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी हो पाएगी. इसके साथ ही सीएचसी नौगांव, पुरोला, बड़कोट और चिन्यालीसौड़ में भी जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. जिसके लिए दो प्लांट का ऑर्डर प्रशासन की तरफ से दिया गया है.
उन्होंने बताया कि बरसात और किसी आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो. इसके लिए बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 280 हो गई है. 100 अन्य सिलेंडर की डिमांड भी दी गई है. जिला अस्पताल सहित जीएमवीएन और 4 सीएचसी में 167 ऑक्सीजन बेड मौजूद हैं. साथ ही जल्द ही सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी 40 से 50 ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जा रहे हैं. जिससे कि दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े.
पढ़ें- ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 19 मरीज, एक की मौत
बता दें, उत्तरकाशी जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट लंबे समय से अधर में लटका हुआ था, जिस पर ईटीवी भारत ने जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को महाराष्ट्र ट्रांसफर होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
कोरोना काल में दूरस्थ क्षेत्रों की हो रही अनदेखी
कोरोनाकाल में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश मे लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत को बयां कर दिया है. प्रदेश में जहां 18+ के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. वहीं, जनपद के आज भी कई ऐसे दूरस्थ क्षेत्र हैं. जहां पर 45+ के एक भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लग पाई है. जिला पंचायत सदस्य जखोल वॉर्ड हाकम सिंह रावत का कहना है कि मोरी तहसील के लिवाड़ी गांव की जनसंख्या करीब 2000 हजार है, लेकिन इस गांव में आज तक एक भी व्यक्ति को टीका नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि ये सीमांत क्षेत्रों की अनदेखी है.
जल्द शुरू होगा 45+ का टीकाकरण- डीएम
इस पर डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि अभी जनपद में करीब 10 से 15 प्रतिशत क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर 45+ उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई है. इसके लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द दूरस्थ क्षेत्र में 45+ का टीकाकरण शुरू किया जाएगा.