उत्तरकाशी: पुरोला विधानसभा क्षेत्र के मोरी ब्लॉक इलाके में हिमरी पुजेली मोटरमार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं.
उत्तरकाशी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत और सात घायल - उत्तरकाशी ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ दिया और सात अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को मोरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम सात बजे के आसपास की बताई जा रही है. थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि उन्हें गोविंद पशु विहार क्षेत्र में सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया है.
पढ़ें-हरिद्वार: ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, साथी आरोपी फरार
उन्होंने ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.