उत्तरकाशीःबड़कोट से अपने घर जाते वक्त बर्फबारी के चलते राड़ी टॉप के जंगलों में भटके आईटीआई के सात छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर बड़कोट पहुंचाया, जहां पर एक छात्र की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बड़कोट के सात छात्र दीपक, राजन, विशाल, प्रह्लाद, अनूप सेमवाल, सूरज, शुभम बड़कोट से पैदल ही घर के लिए निकले थे. जल्दी घर पहुंचने के चक्कर में छात्र पोल गांव और राड़ी टॉप के बीच जंगलों में बर्फ में फंस गए. जहां पर बर्फ और ठंड की वजह से एक छात्र अनूप सेमवाल की तबीयत बिगड़ गई.