उत्तरकाशी:गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत गंगोत्री घाटी सहित नेलांग घाटी में भरल जिसे 'हिमालय ब्लू शिप' भी कहा जाता है. इनदिनों पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बना हुआ है. हिमालय ब्लू शिप अमूमन 3500 मीटर की ऊंचाई से ऊपर के क्षेत्रों में देखने को मिलती है. साथ ही हिमालय के स्नो लेपर्ड का यह पसन्दीदा भोजन होता है. यह कहना अपवाद नहीं होगा कि स्नो लेपर्ड अगर हिमालय में जिंदा है तो वह भरल के कारण ही है. अमूमन यह निचले इलाकों में बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन इस साल हिमालयन ब्लू शिप को निचले इलाकों में भी देखा जा सकता है.
गंगोत्री नेशनल पार्क का क्षेत्र उत्तरकाशी में भैरों घाटी से शुरू होता है. यह गंगोत्री घाटी से नेलांग घाटी तक करीब 2,390 वर्ग किमी में फैला हुआ है. जहां यह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दर्शनीय है. साथ ही इस घाटी में पाए जाने वाले जंगल जानवर भी किसी आकर्षण से कम नहीं है, क्योंकि यह करीब 3500 मीटर की ऊंचाई से अधिक क्षेत्रों में ही पाई जाते हैं. इसलिए यह बहुत कम दिखाई देते हैं. ऐसी ही एक प्रजाति है भरल, जो अमूमन झुंड में चलते हैं. इस साल भरल प्रजाति का झुंड निचले इलाकों में 2500 मीटर तक देखने को मिल रहा है. जो गंगोत्री धाम आने वाले पर्यटकों के आर्कषण का केंद्र बना हुआ है.