उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIM में प्रशिक्षण ले रहे ट्रेनी के सीने में अचानक उठा दर्द और हो गया बेहोश, रास्ते में तोड़ा दम

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एक 23 साल के ट्रेनी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

NIM ट्रेनी की तबीयत बिगड़ने से मौत

By

Published : May 15, 2019, 4:45 PM IST

उत्तरकाशी:नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एक ट्रेनी की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई. ट्रेनी सुक्की गांव का निवासी था और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में ट्रेकिंग और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण ले रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें- रिस्पना-बिंदाल नदी क्षेत्र में अतिक्रमण पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से 3 हफ्ते में मांगा जवाब

भटवाड़ी चौकी प्रभारी अश्विन बलूनी ने बताया कि बुधवार सुबह नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का एक प्रशिक्षु दल भुक्की गांव के पास ट्रेनिंग ले रहा था. तभी 23 साल के ट्रेनी जयराज के सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया. जिसके बाद सभी साथी ट्रेनी और ट्रेनर बेहोश प्रशिक्षु को लेकर अस्पताल गए, लेकिन जयराज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

एसआई अश्विन बलूनी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण सांस संबंधी बीमारी लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details