उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: भागीरथी नदी के तेज बहाव में बहा नेपाली मजदूर

उत्तरकाशी में डुंडा तहसील मुख्यालय के सैनी नामे तोक में गंगा स्नान घाट के समीप से एक नेपाली मजदूर भागीरथी नदी में बह गया. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपेरशन चलाया, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है.

uttarkashi
युवक नदी में बहा

By

Published : Jun 1, 2020, 10:25 PM IST

उत्तरकाशी: डुंडा तहसील मुख्यालय के सैनी नामे तोक में गंगा स्नान घाट के समीप से एक नेपाली मजदूर भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपेरशन चला रही है, लेकिन मजदूर का कुछ पता नहीं लग पाया है.

नगर कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का मजदूर प्रकाश बहादुर (32) सोमवार शाम को डुंडा तहसील मुख्यालय के गंगा स्नान घाट पर गया था. तभी अचानक वह नदी के तेज बहाव में बह गया. उनियाल ने कहा कि मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस सर्च अभियान चला रही है, लेकिन नदी के तेज बहाव में मजदूर का कुछ पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें:अवैध वसूली करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित कर दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं, कोतवाल महादेव उनियाल ने बताया कि सोमवार को देर शाम तक सर्च ऑपेरशन जारी रहा. मजदूर का कुछ पता नहीं चल पाता है तो मंगलवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details