उत्तरकाशीःजिला मुख्यालय के पास उजेली में एक युवक अपनी कार में मृत मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की मानें तो युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उत्तरकाशी आया था. बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है. जबकि, बीती रोज युवक ने अपने भाई को फोन कर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के उजेली में स्थित पार्क में खड़ी एक कार में युवक संदिग्ध अवस्था (Youth Dead Body Found in Car) में पड़ा मिला था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को दी. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवक की जेब में मिले कागजों के आधार पर उसकी पहचान भूपेश चंद्र बहुगुणा निवासी ओखल कांडा, तहसील धारी नैनीताल के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में फेरीवाले ने नाबालिग लड़की का किया रेप, पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा