उत्तरकाशी: शुक्रवार को उस समय क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जब सिंगोट गांव के समीप गड्ढेरे में एक महिला के शव होने की सूचना मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से शव की शिनाख्त की. बताया जा रहा कि पति ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई थी. जिसके बाद से पुलिस महिला को तलाश रही थी. वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार डुंडा ब्लॉक के सिंगोट में एक विवाहिता एक सप्ताह पूर्व लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की तहरीर विवाहिता के पति ने डुंडा चौकी में दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार छानबीन कर दी थी.
चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने बताया कि बीती 5 जुलाई को सिंगोट गांव के एक युवक अखिलेश ने अपनी भाभी विजयलक्ष्मी (27) पत्नी रामेंद्र सिंह की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. उसके बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी.