उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: टिहरी प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन शुरू, विजयपाल के नाम पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश की पांचों सीटें जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही जीताऊ प्रत्याशियों की सूचि तैयार करने में लोकसभा पर्यवेक्षक तिलक राज बेहड़ कार्यकर्ताओं के साथ मंथन भी कर रहे हैं.

टिहरी प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन शुरू

By

Published : Mar 7, 2019, 2:33 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड में होने वाली राहुल गांधी की रैली से पहले कांग्रेस हॉट सीट टिहरी लोकसभा के संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है. गुरुवार को कांग्रेस के लोकसभा पर्यवेक्षक तिलक राज बेहड़ ने जनपद कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली. साथ ही टिहरी लोकसभा से संभावित प्रत्याशी को लेकर भी मंथन किया.

इस दौरान कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को समर्थन देते नजर आये. हालांकि बाद में तिलकराज बेहड़ और किशोर उपाध्याय ने इसे महज एक मजाक बताया. दरअसल, तिलक राज बेहड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में उनकी राय जानी और पूछा कि टिहरी लोकसभा से कौन सा चेहरा पार्टी को जीत दिला सकता है.

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में कांग्रेस

लोकसभा पर्यवेक्षक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि कांग्रेस इस बार स्थानीय मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा लग रहा है कि मानों राष्ट्रपति शासन लगा हुआ हो. चुनाव जीतने के बाद जनता से किये कोई वादे सरकार ने पूरे नहीं किये हैं, सरकार का असली चेहरा अब सबके सामने आ गया है.

वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लड़ाई सेना लड़ रही है और बीजेपी कार्यकर्ता उसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली कार्यकर्ताओं के लिए संजीविनी का कार्य करेगी. सभी स्थानीय मुद्दों के साथ कांग्रेस सभी सीटों पर कब्जा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details