उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखरी चरण के मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान मतदान स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. वहीं, अंतिम चरण का मतदान हो जाने के बाद 21 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी. जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी

By

Published : Oct 15, 2019, 6:49 PM IST

पुरोला/रुद्रप्रयाग/थराली/पिथौरागढ़ः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखरी चरण के मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान मतदान स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. वहीं, अंतिम चरण का मतदान हो जाने के बाद 21 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी. जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

अंतिम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी

उत्तरकाशी के विकास खंड पुरोला व मोरी में मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. इस मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष सम्पन कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियां विकासखंड अगस्त्यमुनि से रवाना होकर अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं. वहीं, 45 कुल 90 हजार 352 मतदाताओं वाले इस विकासखंड को तीन जोन व बीस सेक्टरों में बांटा गया है. विकासखंड में 11 अति संवेदनशील तथा 68 पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःकरवा चौथ के लिए सजे बाजार, कपड़ों से लेकर ज्वैलरी मार्केट में ये है खास

चमोली के थराली विकासखण्ड के 50 बूथों के लिए 56 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. जिनमें से 50 रवाना हो चुकी है और 6 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है. वहीं, पूरे विकासखण्ड में 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 1 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई है. विकासखण्ड में 3 संवेदनशील और 5 अतिसंवेदनशील बूथ हैं.

वहीं, त्रिस्तरीय चुनाव के अंतिम चरण में कल पिथौरागढ़ के डीडीहाट, मुनस्यारी और धारचूला विकासखंडों में मतदान होना है. ये तीनों विकासखंड काफी दुर्गम हैं. जिस कारण 107 पोलिंग पार्टियों को कल ही रवाना कर दिया गया था. शेष 167 पोलिंग पार्टियां आज अपने अपने मतदान स्थल पर पहुंच गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details