पुरोला/रुद्रप्रयाग/थराली/पिथौरागढ़ः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखरी चरण के मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है. इस दौरान मतदान स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए हैं. वहीं, अंतिम चरण का मतदान हो जाने के बाद 21 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी. जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
उत्तरकाशी के विकास खंड पुरोला व मोरी में मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. इस मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष सम्पन कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियां विकासखंड अगस्त्यमुनि से रवाना होकर अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं. वहीं, 45 कुल 90 हजार 352 मतदाताओं वाले इस विकासखंड को तीन जोन व बीस सेक्टरों में बांटा गया है. विकासखंड में 11 अति संवेदनशील तथा 68 पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.