उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के इस गांव का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क, घरों में कैद हुए लोग - उत्तरकाशी में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त

भटवाड़ी ब्लॉक के दिलसौड़ गांव जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर भूस्खलन होने से पूरा मार्ग भागीरथी नदी में जा समाया. जिससे अब ग्रामीणों के लिए आवागमन का कोई मार्ग नहीं रहा.

भटवाड़ी ब्लॉक के दिलसौड़ गांव जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर भूस्खलन से मार्ग हुआ ध्वस्त

By

Published : Aug 19, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 7:32 PM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भटवाड़ी ब्लॉक के दिलसौड़ गांव जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर भूस्खलन होने से पूरा मार्ग भागीरथी नदी में जा समाया. जिससे अब ग्रामीणों के लिए आवागमन का कोई मार्ग नहीं है.

भटवाड़ी ब्लॉक के दिलसौड़ गांव जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर भूस्खलन से मार्ग हुआ ध्वस्त

बता दें कि भारी बारिश के चलते दिलसौड़ गांव के पहाड़ी मार्ग पर भूस्खलन होने से मार्ग का करीब 100 मीटर हिस्सा टूट कर भागीरथी नदी में बह गया. जिससे दिलसौड़ गांव जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ गया है. वहीं दूसरी ओर चामकोट का मार्ग पहले ही भागीरथी नदी में डूबा हुआ है. जिसके कारण अब ग्रामीण गांव में ही कैद हो गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गईं हैं. अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जा सकता.

इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश से त्राहिमाम, इस साल 44 लोगों की गई जान, इतने करोड़ का हुआ नुकसान

वहीं दिलसौड़ गांव के वर्तमान प्रधान विजयपाल सिंह महर ने बताया कि लंबे समय से गांव के लिए सड़क और पुल के निर्माण के लिए प्रशासन से मांग की गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही कारण है कि आज ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details