उत्तरकाशी: प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भटवाड़ी ब्लॉक के दिलसौड़ गांव जाने वाले पहाड़ी मार्ग पर भूस्खलन होने से पूरा मार्ग भागीरथी नदी में जा समाया. जिससे अब ग्रामीणों के लिए आवागमन का कोई मार्ग नहीं है.
बता दें कि भारी बारिश के चलते दिलसौड़ गांव के पहाड़ी मार्ग पर भूस्खलन होने से मार्ग का करीब 100 मीटर हिस्सा टूट कर भागीरथी नदी में बह गया. जिससे दिलसौड़ गांव जिला मुख्यालय से अलग-थलग पड़ गया है. वहीं दूसरी ओर चामकोट का मार्ग पहले ही भागीरथी नदी में डूबा हुआ है. जिसके कारण अब ग्रामीण गांव में ही कैद हो गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गईं हैं. अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जा सकता.