उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेल महाकुंभ 2019 की शुरुआत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में सैकड़ों खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - uttarkashi news

प्रदेश के तमाम जिलों की तरह उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग में भी खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है. जहां सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं.

uttarakhand
प्रदेश में खेल महाकुंभ का आयोजन

By

Published : Dec 16, 2019, 10:46 PM IST

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग: प्रदेश के उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में भी खेल महाकुंभ का रंगारंग आगाज हो गया है. जहां न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर से जीते खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. साथ ही जिला स्तर पर जीतने वाले प्रतिभागी प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे. वहीं महाकुंभ में 11 खेल 37 अलग-अलग आयु वर्गों में खेले जाएंगे.

प्रदेश में खेल महाकुंभ का आयोजन

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में सोमवार को मनेरा स्टेडियम में खेल महाकुंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत सहित डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस खेल महाकुंभ में 400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

पढ़ें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती

कार्यक्रम में आए डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि यह खेल महाकुंभ ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं के लिए एक अच्छा मंच है. जिससे कि वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे. साथ ही गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने इस महाकुंभ को मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की उपलब्धि बताई.

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग के स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, जो हमें अनुशासित एवं संघर्ष से जीना सिखाता है.

जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने बताया कि पांच दिवसीय खेल महाकुंभ में अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-21 की विभिन्न खेल प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी. इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details